सऊदी अरब में सलमान का जबरदस्त स्वागत, वॉल ऑफ फेम पर चमकेंगे हाथों के निशान

बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। खासतौर पर खाड़ी के देशों में सलमान खान का अपना ही जलवा है। सलमान का यह जलवा गुरुवार को सऊदी अरब में हो रहे रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दिया। यहां सलमान का खास तौर पर अलग तरीके से ही सम्मान किया गया।

यहां फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे सलमान खान को सम्मानित करते हुए सऊदी अरब के वुलावार्ड के वॉल ऑफ फेम में हाथों के निशान लिए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सलमान खान के एक फैन पेज ने शेयर भी किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए थे। अब वह जल्द ही अपने आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल कटरीना कैफ के साथ शुरू करेंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...