संबित पात्रा ने राजीव त्यागी के मौत पर जताया दुख तो बोले इमरान प्रतापगढ़ी , क़ातिल ने ——–

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता राजीव तयगी के मौत के बाद भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दुख प्रकट किया जिसके बाद युवा शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने एक पंक्ति के ज़रिए हमला बोला है।क्योंकि राजीव त्यागी आज शाम 5 बजे वह आज तक के एक डिबेट शो दंगल में थे जहां उनकी तबियत बिगड़ने लगी, दिल का दौरा पड़ा और वह इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। आज तक का एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमे संबित पात्रा शब्दो की सीमाओं को लाँघते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी को धमकी देने लगे। इसी वीडियों के आधार पर यह कहा जा रहा है कि संबित पात्रा के चिल्लाने की वजह से राजीव त्यागी असमंजस की स्तिथि में आ गया और वहीं उनकी तबियत खराब हो गई और कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत की खबर ने सब को दहला कर रख दिया।

जब राजीव त्यागी ज़िंदा थे तो उनके साथ बेशर्मी दिखाने वाले संबित पात्रा ने उनकी मौत पर दुख ज़ाहिर किया तो इमरान प्रतापगढ़ी ने एक शेर ले ज़रिए हमला बोला, इमरान ने लिखा ” क़ातिल ने किस सफ़ाई से धोई है आस्तीन,
उसको ख़बर नहीं कि लहू बोलता भी है !

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...