मुम्बई: शाहरुख खान से पंगा लेना समीर वानखेड़े को पड़ा भारी? हो गई NCB डायरेक्टर पद से छुट्टी
विवादित एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पिछले कई दिनों से चर्चाओं में हैं. दरअसल कुछ समय पहले समीर ने मुंबई में एक क्रू पार्टी से शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को कथित रेव पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान बताया गया था कि स्टारकिड्स को रंगेहाथ पकड़ा गया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एनसीबी का ये ऑफिसर रातो-रात स्टार बन गया था. लोग उन्हें असली ज़िन्दगी का सिंघम तक कहने लगे थे.
आर्यन की गिरफ्तारी के बार जैसे-जैसे इस मामलें की जांच हुई. वैसे-वैसे कई खुलासे सामने आए. जिसमें सबसे अहम बात ये निकलकर आई थी. गिरफ्तारी के दौरान आर्यन ने किसी भी गलत दवाई का सेवन नहीं किया और न ही उनके पास से कुछ भी प्रतिबंधित चीज बरामद हुई थी. जांच में ये बात जरुर सामने आई थी कि आर्यन खान अपने व्हाट्सएप के जरिए लगातार इन प्रतिबंधित चीजों को लेकर लगातार बात करते रहते थे.
इस केस में टर्निंग पॉइंट तब सामने आया था. जब एक चश्मदीद गवाह ने ये कहकर सनसनी फैला दी थी. समीर ने आर्यन को छोड़ने के लिए शाहरुख़ खान से रिश्वत मांगी थी. इस घटना के बाद से समीर महाराष्ट्र के राज्य मंत्री नवाब मालिक के निशाने पर गए थे. रिश्वत का आरोप लगने के बाद आलावा समीर पर फर्जी प्रमाणपत्र बनाने का भी गंभीर आरोप लगाया गया और उन्हें आर्यन केस से भी हटा दिया.
इन सब के बीच अब खबर ये सामने आई हैं. समीर को अब एनसीबी जोनल डायरेक्टर पद से हटा दिया गया हैं.
सोमवार को खबर सामने आई थी कि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी समीर वानखेड़े को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से ड्यूटी से हटा दिया गया है. आर्यन खान मामले में उनके नेतृत्व वाले एक गवाह पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था और राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि आईआरएस अधिकारी ने उनके जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा किया था. वानखेड़े को नई दिल्ली में राजस्व खुफिया निदेशालय के महानिदेशक को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.