गोदी मीडिया की चापलूस सवालों की आदि हो चुके भाजपा नेताओं से अगर कोई ज़रा भी तल्ख सवाल कर ले तो भाजपा नेताओं के तो होश ही गुम हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब सन्दीप चौधरी ने भाजपा नेता की शायरी पर पूरा अफसाना ही सुना ही डाला।
भाजपा नेता चलीं थीं अपनी पार्टी की आबरू बचाने लेकिन यहां तो सन्दीप चौधरी ने उनकी शायरी की बड़ी दिलचस्प तशरीह कर डाली। अनीला सिंह ने अपने ही नेताओं को थाली का बैंगन क्या बताया सन्दीप जी ने तो उनके सामने इतिहास के कई पन्ने खोलकर रख दिये। बस फिर क्या था गोदी मीडिया के पत्तलकारों के सामने कुछ भी बोलकर निकल जाने वाली भाजपा की नेता तो अपने ही जवाब पर अफसोस करने लगी।
जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आई तो लोग सन्दीप जी के इस करारे वार पर उन्हें खूब शाबाशियाँ देने लगें और भाजपा नेताओं की इसी तरह से लताड़ लगाने की फरमाइश भी करने लगे। भाजपा नेता की इस ज़बरदस्त बेइज़्ज़ती पर आपका क्या कहना है ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.