यूपी के मिर्जापुर की सानिया ने कमाल कर दिखाया,बानी देश की पहली महिला मुस्लिम फाइटर पायलट

मिर्जापुर :उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (mirzapur) की रहने वाली सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कमाल कर दिखाया है. सानिया (sania) देश की पहली महिला मुस्लिम फाइटर (muslim fighter ) बनने जा रही है. सानिया के पिता एक टीवी मैकेनिक हैं. उनकी इस उपलब्धि पर लोग फूले नहीं समा रहे हैं. एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने एनडीए( NDA )परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की थी. सानिया ने 10वीं तक की पढ़ाई गांव से ही की है.

सानिया 27 दिसंबर को पुणे में ज्वाइन करेंगी. जानकारी के मुताबिक उनके पास लैटर पहुंच चुका है. सानिया मिर्जा (sania mirza) का कहना है कि हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही मन बना लिया था कि मुझे फाइटर पायलट (Fighter pilot) बनना है. सानिया मिर्जा देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर आज यह मुकाम हासिल की है. पहली बार सानिया मिर्जा को सफलता नहीं मिली थी दूसरी बार परीक्षा पास कर जिले के साथ ही देश का नाम रोशन किया है. सानिया मिर्जा देश की दूसरी लड़की है जिसका चयन फाइटर पायलट (Fighter pilot) के रूप में हुआ है.

सानिया की शुरुआती पढ़ाई गांव में पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज में हुई है. 10वीं के बाद सानिया ने मिर्जापुर शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में 12वीं की परीक्षा पास की है. सानिया 12वीं यूपी बोर्ड जिला टॉपर भी सानिया मिर्जा रही है.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...