संजय दत्त को मिला UAE का गोल्डन वीजा, फोटो शेयर कर कहा- ‘सम्मानित महसूस कर रहा हूं’

फ़िल्म स्टार संजय दत्त को अरब अमीरात की तरफ़ से बड़ी साैगात मिली हैं। अरब अमीरात ने उन्हे गोल्जन वीज़ी दिया हैं जिसके 10 साल तक अरब अमीरात में रहने की इज़ाजत देता हैं।
पहले यह वीजा बिजनसमैन और इनवेस्टर्स को दिया जाता था। बीते साल इसके नियमों में बदलाव किया गया, जिसके बाद इसे डॉक्टर्स, प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों समेत खास लोगों के लिए भी जारी किया जाने लगा।
नियमों में हुए इसी बदलाव के बाद अब संजय दत्त को यह वीजा मिला है।
जानकारी के मुताबिक, वह बॉलिवुड में गोल्डन वीजा पाने वाले पहले शख्स हैं।संजय दत्त बोले- सम्मान देने के लिए शुक्रिया
संजय ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की है।
इनमें से एक तस्वीर में वह अपना पासपोर्ट दिखा रहे हैं। जबकि दूसरी फोटो में वह मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी के साथ नजर आ रहे हैं। मोहम्मद अल मारी दुबई में जनरल डायरेक्ट्रेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स के डायरेक्टर जनरल हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए संजू बाबा ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी की मौजूदगी में यूएई का गोल्डन वीजा पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस सम्मान के लिए यूएई सरकार का शुक्रगुजार हूं।’
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...