रियाद : सऊदी अरब ने 25 आतंकवादियों की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें भारत के दो लोगों को नाम शामिल है। दोनों पर हूती विद्रोहियों से जुड़े होने का आरोप है। भारत के दो नागरिक जिनका इस लिस्ट में नाम शामिल है वह मुसलमान नहीं बल्कि हिंदू है।
दररअसल टेरर लिस्ट में चिरंजीवी कुमार सिंह और मनोज सभरवाल का नाम शामिल है। इन नामों के अलावा 23 नाम और हैं, जिसमें कुछ लोग और कुछ कंपनियां भी हैं। सऊदी अरब के रक्षा विभाग का कहना है कि ये 25 लोग जिसमें चिरंजीवी कुमार सिंह और मनोज सभरवाल भी शामिल है।
वह आतंकी ग्रुप हूती के लिए वित्तीय गतिविधियां करते हैं। इसके साथ-साथ वह IRGC-QF से समर्थन लिया करता थे, ईरान की सरकार का हिस्सा बताया जाता है। साथ ही आतंकवादी और विद्रोही समूहों को सपोर्ट करता है।
Saudi Arabia designates (25) names including entities involved in facilitating financial activities for the sake of the terrorist "Houthi" Group with support of IRGC-QF. pic.twitter.com/VvjXMUbfQL
— The Presidency of State Security (@pss_en) March 31, 2022
इसपर पर आतंकी ग्रुपों को सामग्री, रसद सहायता, प्रशिक्षण, और वित्तीय सहायता देने का आरोप है। कहा जाता है कि यह मुख्य तौर पर मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया के आतंकी ग्रुपों को सपोर्ट करता है।
बता दें कि हूतियों को ईरान का समर्थन है। हूती विद्रोही यमन सरकार के खिलाफ गोरिल्ला युद्ध छेड़े हुए है। 2014 के बाद इस ग्रुप ने सऊदी अरब, युनाइटेड अरब युनाइटेड अरब अमीरात पर भी ड्रोन हमले किए है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.