UAE ने ड्रोन हमले का करारा जवाब देने की कसम खाई है. तेल के टैंक को निशाना बना कर किए गए इस ड्रोन हमले में तीन लोग मारे गए थे.
इस हमले की ज़िम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली है. यह पहली बार है जब UAE पर हूती विद्रोहियों का हमला हुआ है और इस हमले को UAE ने स्वीकारा है. UAE सरकार का कहना है कि उन्होंने बैलिस्टिक मिसाइल दागीं और हथियारों के साथ ड्रोन्स को तैना’त किया है.
#Breaking: Three Oil Tankers Explode in Abu Dhabi, #UAE, #Houthi Drone Suspected#AbuDhabi #BreakingNewshttps://t.co/bxeS1BHfMj
— Al Bawaba News (@AlBawabaEnglish) January 17, 2022
संयुक्त अरब अमीरात यमन में सउदी सेना की अगुवाई में लड़ रहे सैन्य गठबंधन का हिस्सा है. यह गठबंधन ईरान समर्थित हूती विद्रोहियो के खिलाफ़ जंग में यमन की सरकार का साथ दे रहा है. हूती विद्रोहियों ने अब तक कई बार सउदी अरब को निशाना बनाया है और सीमा पार हमले किए हैं.
आबूधाबी में तेल के व्यापार की बड़ी कंपनी ADNOC के तेल भंडार पर हुए हमले में तीन पैट्रोल टैंक फट गए थे. इस हमले में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी कर्मचारी की मौत हो गई. आबूधाबी एयरपोर्ट पर भी एक जगह आग लग गई जहां निर्माण हो रहा था. हिंसाग्रस्त मध्यपूर्व में आमतौर पर UAE को सुरक्षित स्थान माना जाता है.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.