नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बढ़िया नौकरी या अपना बिजनेस करे, लेकिन आज की महंगाई के इस दौर में उच्च शिक्षा भी महंगी हो चली है। बड़े और अच्छे कॉलेज या इंस्टीट्यूशंस की फीस अफोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में काम आता है एजुकेशन लोन। एजुकेशन लोन की मदद से देश में ही नहीं बल्कि विदेश में उच्च शिक्षा पाना भी आसान हो चला है। हर बैंक में एजुकेशन लोन की सुविधा है।
इन बैंकों का एजुकेशन लोन है सस्ता
लोन की तुलना करने वाली वेबसाइट myloancare.in के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और इंडियन बैंक देश में पढ़ाई के लिए सबसे सस्ती दरों पर एजुकेशन लोन उपलब्ध करा रहे हैं। आइए जानते हैं कि किस बैंक के एजुकेशन की न्यूनतम ब्याज दरें कितनी हैं।
एजुकेशन लोन लेने की प्रक्रिया
स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता बच्चों के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर प्रोफेशनल कोर्स के लिए बैंकों से एजुकेशन लोन ले सकते हैं। यहां शर्त होती है कि शिक्षण संस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। जिस बैंक में आपका पहले से ही खाता है वहां से एजुकेशन लोन लेना आपके लिए आसान हो सकता है। एजुकेशन लोन के अंतर्गत कॉलेज, हॉस्टल, लाइब्रेरी, पढ़ाई के लिए कंप्यूटर की खरीदारी के साथ-साथ इंटरनेशनल एजुकेशन के मामले में आने-जाने के खर्च को भी शामिल किया जाता है।
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
loading...