SBI ने ग्राहकों को दिया झटका,अब 1 फरवरी से पैसा ट्रांसफर करना भी हो जाएगा महंगा!

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऐलान किया गया है कि पैसा ट्रांसफर के लिए तत्काल भुगतान सेवा की लिमिट को अपने बैंकों के शाखाओं में बढ़ा दिया है। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 1 फरवरी 2022 से तत्काल भुगतान सेवा ट्रांजैक्शन के लिए एक नया स्लैब जोड़ा गया है। यह स्लैब दो लाख रुपये से पांच लाख रुपये का है। तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के जरिए इस रकम के बीच पैसा ट्रांसफर करने पर चार्ज ₹20 + जीएसटी (GST) लगेगा। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2021 के अक्टूबर में तत्काल भुगतान सेवा ( IMPS ) के माध्यम से ट्रांजैक्शन की जाने वाली राशि की सीमा को दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया था।

इमीडिएट मोबाइल पेमेंट सर्विस या तत्काल भुगतान सेवा को आइएमपीएस कहते हैं। सरल शब्दों में कहें तो आइएमपीएस के जरिए किसी भी खाता धारकों को कहीं भी कभी भी पैसे भेज सकते हैं। इसमें पैसा भेजने के समय को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे कभी भी आइएमपीएस के जरिए कुछ सेकंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के द्वारा संभाला जाता है| इसमें फंड ट्रांसफर करने से पैसा बहुत जल्द ट्रांसफर हो जाता है| तत्काल भुगतान सेवा साल भर 24 घंटे उपलब्ध रहता है| वहीं दूसरी ओर अगर बात करें तो NEFT और RTGS द्वारा ये सुविधाएं नहीं दी जाती है।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अक्टूबर 2021 में तत्काल भुगतान सेवा ( IMPS ) को लेकर बड़ा ऐलान किया था, इसके तहत अब ग्राहक 1 दिन में 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर पाएंगे, लेकिन इसके लिए अब चार्ज ज्यादा देना होगा।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...