अब एसबीआई ने मैसेज भेज कर ग्राहकों को चेताया, इस तारीख तक करा लें ये काम, वरना नहीं होगा ट्रांजेक्शन

After PMO, SBI also refuses to give information on PM Cares, said- this is private information

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI-State Bank of India) अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर अलर्ट किया है. बैंक ने ग्राहकों से केवाईसी (Know Your Customer) पूरी करने के लिए कहा है. इसके लिए 28 फरवरी 2020 आखिरी तारीख तय की हैं. ऐसे में अगर  कोई ग्राहक अपने डॉक्युमेंट ले जाकर केवाईसी नहीं कराता हैं तो उसके बैंक खाते के ट्रांजेक्शन (लेन-देन) को रोक दिया जाएगा. आपको बता दें कि आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने सभी बैंक अकाउंट के लिए केवाईसी को जरूरी बना दिया है.

KYC यानी (Know Your Customer) को साधारण हिंदी में परिभाषित करें तो कहेंगे कि कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी. केवाईसी कराना सभी के लिए जरूरी है. एक तरह से बैंक और ग्राहक के बीच KYC रिश्ते को मजबूत करता है. बिना केवाईसी निवेश मुमकिन नहीं है, इसके बगैर बैंक खाता भी खोलना आसान नहीं है.

क्या है मामला- SBI ने अपने ग्राहकों को SMS भेजकर अलर्ट करते हुए केवाईसी पूरी करने के लिए कहा हैं. SMS में कहा गया हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार आपके खाते में केवाईसी दस्तावेजों को अपडेट किया जाना है.

नहीं निकाल पाएंगे पैसे- SBI ने कहा है कि कृपया नवीनतम केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपनी एसबीआई शाखा में जाकर संपर्क करें. केवाईसी पूरी नहीं किए जाने की स्थिति में आपके खाते में भविष्य में किए जाने वाले लेन-देन पर रोक लगाई जा सकती है

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...