ओवैसी के प्रवक्ता असीम वकार ने न्यूज़ 18 के लाइव डिबेट में अमन चोपड़ा को कहा भड़वा

गोदी मीडिया की हालत तो आजकल इस कदर बिगड़ी हुई है कि जो भी विपक्ष का नेता शो में आता है उसके पत्तलकारों की धुलाई करके चला जाता है। न्यूज़ 18 में बेइज़्ज़ती कराने की लिस्ट में अमीश देवगन के बाद अब अगला नाम अमन चोपड़ा का भी जुड़ गया है। हो भी क्यों न आखिर अमन चोपड़ा भी है तो सरकारी दलाल ही।

एक बार जब वो aimim के प्रवक्ता असीम वकार से भिड़े तो असीम वकार ने तो उनकी ऐसी क्लास लगाई कि बेचारे अमन चोपड़ा की तो खोपड़ी ही घूम गई। वैसे असीम वकार ने भी आव देखा न ताव और लगे सरकार के चापलूसी को खरी खरी सुनाने।

डिबेट शो में पार्टियों की डिबेट कराते कराते कब चोपड़ा साहब के साथ खेल हो गया इस बात की भनक तो चोपड़ा साहब को भी नहीं लगी। चलें थे असीम वकार से सवाल का जवाब जानने और बदले में असीम वकार ने उनकी उन्हें उनकी औकात से ही वाबस्ता करा दिया। अमन चोपड़ा की इस दमदार धुलाई पर आपका क्या कहना है ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...