भगवा कपड़े पहनने वाले स्वामीजी बच्चों का रेप करते हैं उस समय ये गेंगे कहां रहती है : प्रकाश राज

सुपरस्टार शाहरुख खान की मचअवेटेड मूवी पठान पर विवाद जारी है. फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज ही हुआ था कि लोगों की आपत्ति सामने आ गई. फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है. दीपिका की ‘भगवा बिकिनी’ ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है. बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका के कपड़ों पर सवाल उठाए हैं. पठान की रिलीज रोकने की चेतावनी दी है. इस पूरे विवाद में एक्टर प्रकाश राज ने रिएक्ट किया

जाने माने एक्टर प्रकाश राज ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किए हैं. उन्होंने बेशर्म गाने में दीपिका की बिकिनी पर सवाल उठाने वालों पर तंज कसा है. प्रकाश राज ने ट्वीट में लिखा- घिनौना. हमें ये सब कब तक बर्दाश्त करना पड़ेगा… कलर ब्लाइंड.#AndhBhakts .. #justasking. दूसरे ट्वीट में प्रकाश राज ने लिखा- बेशर्म …तो ये ठीक है जब भगवा कपड़े पहना शख्स रेपिस्ट को हार पहनाता है…हेट स्पीच देता है, ब्रोकर विधायक, भगवा कपड़े पहनने वाले स्वामीजी बच्चों का रेप करते हैं. लेकिन ये किसी फिल्म की ड्रेस नहीं हो सकती? …प्रदर्शनकारी इंदौर में शाहरुख खान के पुतले जला रहे हैं. उनकी डिमांड है- बैन ‘पठान’.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...