शाहीन बाग की महिला ने मरी बाजी, कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान ने जीता चुनाव

नई दिल्ली :दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की लेकिन सीएए के खिलाफ आंदोलन के गढ़ रहे अबुल फजल एन्‍क्‍लेव (शाहीन बाग) और शाहीन बाग से लगे हुए एरिया जाकिर नगर में कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं.

अबुल फजल एन्क्लेव (वॉर्ड नंबर 188) से कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान (Ariba Khan) ने जीत हासिल की है. उन्होंने आप के वाजिद खान को 1 हजार 479 वोटों से हराया. जाकिर नगर (वार्ड नंबर 189) से नाजिया दानिश (Naziya Danish) ने आप की कैंडिडेट सलमा खान को कड़े मुकाबले में 479 वोटों से हराया है. दरअसल अबुल फजल एन्‍क्‍लेव वही एरिया जहां कि शाहीन बाग में महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जाकिर नगर शाहीन बाग के बगल में ही है. यह दोनों ही क्षेत्र ओखला विधानसभा क्षेत्र से है और यहां से ही अमानुल्लाह खान विधायक

एमसीडी के 250 वॉर्डों में से आप ने 134 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई और 9 सीटों पर ही सिमट गई. यह कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है लेकिन सीएए विरोधी आंदोलन के गढ़ में पार्टी को जीत से थोड़ी राहत जरूर मिली है.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...