शेख रशीद 151 रन बनाकर भारत को फाइनल में पहुंचाया, बेटे के लिए पिता ने छोड़ दी थी नौकरी

नई दिल्लीः अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी. भारत के उपकप्तान शेख रशीद ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की अपनी यादगार पारी खेली. शेख रशीद ने सेमीफाइनल में 37 रन पर दो विकेट गिरने के बाद 94 रन की पारी खेली.

शेख रशीद और कप्तान यश ने मिलकर टीम इंडिया की तरफ से शतकीय साझेदारी निभाई. शेख रशीद विश्वकप में 50 की औसत से 151 रन बना चुके हैं. टीम इंडिया के उपकप्तान शेख रशीद आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं. शेख रशीद को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता शेख बलीशा का बहुत बड़ा किरदार रहा.

अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए शेख बलीशा ने कई कुर्बानियां दीं. रशीद को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराने के लिए उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़नी पड़ी. अंडर 19 एशिया कप में बलीशा अब बेटे की पारी से बेहत खुश हैं.

बलीशा ने बताया कि वे प्राइवेट बैंक में जॉब करते थे. उन्होंने जब देखा कि रशीद को प्रैक्टिस करने में दिक्कत आ रही है तो उन्होंने नौकरी छोड़ कर रशीद को प्रैक्टिस कराने पर फोकस किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज रशीद का चयन पहले आंध्र प्रदेश की अंडर-14 टीम और बाद में अंडर-16 टीम में हुआ.

रशीद दोनों वर्गों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे और उन्होंने क्रिकेट को त्यागने का मन बना लिया था. एशिया कप में अंडर 19 टीम के उपकप्तान रशीद की मुलाकात 8 साल की उम्र में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण से हुई थी.

शेख रशीद बचपन में गली क्रिकेटर के दौरान कई बार वे इतनी जोर से शॉट मारते थे कि लोगों के घरों दरवाजों और खिड़कियों के कांच टूट जाते थे.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...