मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कुछ पत्रकारों के कपड़े उतरवाकर अंडरवियर में थाने में खड़ा करने की सामने आई फोटो आज गुरुवार को देशभर में सुर्खियों में छाई रहीं. इन में एक फोटो पत्रकार समेत 9 लोग अंडरवियर में नजर आ रहे हैं. मामला मुख्यमंत्री के पास तक पहुंचा तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीधी थाना के प्रभारी और एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच एक सीनियर पुलिस अधिकारी को सौंपी गई है. वहीं, आरोपी पुलिस थाना प्रभारी मनोज सोनी ने इस मामले में सफाई दी है. वहीं, विरोधी दल कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी सरकार और पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर निशाना साधा है
मध्य प्रदेश के सीधी में थाने में पत्रकार को अर्ध नग्न रखने के मुद्दे पर SHO मनोज सोनी ने कहा, कुछ दिन पहले थाने में एक आदमी के खिलाफ FIR दर्ज़ हुई थी. यह आदमी फर्जी ID बनाकर प्रतिष्ठित लोगों को अपशब्द बोलता था. आरोपी की तरफ से 25-30 लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया. इन लोगों को हवालात में डाल दिया. इनमें से एक ही पत्रकार है जो यूट्यूब पर काम करता है
पकड़े हुए लोग पूरे नग्न नहीं थे। हम सुरक्षा की दृष्टी से उनको हवालात में अंडरवियर में रखते हैं जिससे कोई व्यक्ति अपने कपड़ों से खुद को फांसी न लगा ले।
:मध्य प्रदेश के सीधी में थाने में पत्रकार को आधा नंग्न रखने के मुद्दे पर SHO मनोज सोनी pic.twitter.com/vXxVwBgDBQ
— News24 (@news24tvchannel) April 7, 2022
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.