इन दिनों सियासी गलियारों में अगर कोई मुद्दा है तो वो है कश्मीरी पंडित और उनपर बनी फ़िल्म कश्मीर फाइल्स। हर राजनीतिक दल के मुंह पर बस एक यही मुद्दा सर चढ़कर बोल रहा है। भाजपा जिस तरह इस फ़िल्म को प्रोमोट कर रही है इसे लेकर आय दिन टीवी डिबेट पर विपक्ष भाजपा पर हमलावर बना हुआ है। इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर ज़ोरदार धावा बोल दिया है। एक फ़िल्म को कश्मीरी पंडितों के दर्द का मरहम होने का दिखावा करने वाली बीजेपी को केजरीवाल ने ज़बरदस्त धो दिया है। आप भी सुनिए कैसे केजरीवाल ने भाजपा की सियासत का राज़ साझा किया है और बताया है कि फ़िल्म दिखाने से कश्मीरी पंडितों को कोई फायदा नहीं है। बल्कि अगर बीजेपी को उनसे इतनी ही हमदर्दी है तो उनका उजड़ा आशियाना बसा दे। देखिये।
आपको बता दें कि राजनीति की दुनिया में केजरीवाल को एक प्रैक्टिकल नेता के तौर पर देखा जाता है और उन्होंने कश्मीरी पंडितों और फ़िल्म को लेकर जो कुछ कहा है वो बिल्कुल दुरुस्त है। केजरीवाल को सपोर्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा है कि आप बिल्कुल सही है! कश्मीरी पंडितों को फ़िल्म दिखाने से उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा। एक दूसरे शख्स ने भी लिखा है कि केजरीवाल एक व्यावहारिक आदमी है, कश्मीरी पंडित फिल्में नहीं, न्याय चाहते हैं। कश्मीरी पंडित अपने घर वापस जाना चाहते हैं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.