नई दिल्ली : दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का समर्थन कर 35 की जगह 36 टुकड़े करने को जायज ठहराने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. आरोपी युवक ने वीडियो में अपना नाम राशिद बताया था, जबकि युवक का असली नाम विकास है. दिल्ली में एक यूट्यूब चैनल को बयान देने के दौरान आरोपी युवक विकास ने राशिद बनकर श्रद्धा के 35 टुकड़ों को जायज बताया था. मुस्लिम कम्युनिटी के प्रति धार्मिक नफरत फैलाने के लिए विकास ने राशिद बनकर ये भड़काऊ बयान दिया थ
दिल्ली में आफताब द्वारा किए गए 35 टुकड़ों को जस्टिफाई करने वाले कथित "राशिद खान" को आखिर UP की बुलंदशहर पुलिस ने ढूंढ निकाला
वो राशिद नहीं, विकास कुमार निकला, आरोपी विकास अरेस्ट, एसएसपी का बयान
"ऐसे जाहिलो की वजह से समाज में विश्वास टूट रहा और समाज प्रदूषित हो रहा" pic.twitter.com/KAZN86Qzpz
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) November 25, 2022
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी विकास पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी बुलन्दशहर के गांव मौलाबाद का रहने वाला है और उसके पिता का नाम चोखेलाल है.
सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में बना एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को बुलन्दशहर का निवासी बताते हुए आप्पत्तिजनक टिप्पणी की थी प्रकाश में आये अभियुक्त को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है इस सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बाइट pic.twitter.com/AyTLBvdTgu
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) November 25, 2022
अभी कुछ दिन पहले हुए एक वीडियो वायरल में आरोपी ने अपना नाम राशिद बताया था और अपने आपको बुलंदशहर का निवासी बताया था. इस वीडियो में विकास ने श्रद्धा की निर्मम हत्या के तरीके को जायज बताया था और कहा था कि गुस्से में ये सब हो सकता है. विकास के बयान के बाद समाज में मुस्लिम कम्युनिटी की खूब आलोचना हो रही थी. सोशल मीडिया पर पुलिस से लगातार राशिद को गिरफ्तार करने मांग की जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद लगातार पुलिस इसको तलाश कर रही थी और जानना चाह रही थी कि असल में मसला क्या है.
Vikas Kumar who identified himself as Rashid Khan in a viral video where he is heard sharing his inappropriate comment on the Shraddha Walker murder case has been arrested by UP's Bulandshahr police. pic.twitter.com/OB70AfS9Hd
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 25, 2022
जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू की. जिसके बाद आज इसकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि पकड़ा गया युवक अपने आप को जो राशिद बता रहा था वह विकास है और वह बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद के गांव मौलाबाद का रहने वाला है. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया की विकास पर चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं.
.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.