भाजपा की #Silly_Soul_Bar वाली आज फिर बौखलाई ,अलका लम्बा का स्मृति ईरानी पर तंज

नई दिल्ली :बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का उड़ाया मज़ाक तो कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने लगाई फटकार
दर असल राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरती करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी और साथ ही लिखा था “आज, बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में नर्मदा आरती के साथ पूजा करने का सौभाग्य मिला.”

प्रसिद्ध शिव मंदिर के पुजारियों ने राहुल गांधी के सिर पर पगड़ी रखी थी और उनके कंधों पर ‘ओम’ लिखा दुपट्टा लपेटा था. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इसी तस्वीर को उल्टा शेयर करते हुए लिखा, “अब ठीक है.”

इसी मामले को लेकर अलका लांबा ने स्मृति ईरानी खूब खरी खोटी सुनाते हुए लिखा

सुना है भाजपा की #Silly_Soul_Bar वाली आज फिर बौखलाई है – 🤣 राम राम दोहाई है.
@RahulGandhi जी की #BharatJodo यात्रा ने इनका दिन का चैन रातों की नींद हराम कर रखी है.

स्मृति ईरानी का ये ट्वीट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग भी स्मृति ईरानी की जमकर क्लास लगाने लगे एक यूजर ने लिखा

सिलेंडर वालीबाई आप को भी जनता 2024 मे उलटा लटका देगी जिस झुट का सहारा लेकर आप सत्ता मे आयी. महेगांई के नाम पर जनता मुर्ख बनाकर 450रूपय वाला सिलेंडर आज 1050मे दे रही हे आपकी सरकार जनता इसका करारा जवाब देगी.

तो वहीं एक दुसरे यूजर ने लिखा

जब उल्टी गिनती शुरू होती है तब सब कुछ उल्टा दिखता है।एचआरडी से टेक्सटाइल टेक्सटाइल्स से विमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर . मंत्री बनकर महिलाओं और बच्चों में ध्यान कम और राहुल पर ध्यान ज्यादा। Silly souls

तो आप स्मृति ईरानी की इस हरकत को किस तरह से देखते हैं कमेंट करके जरूर बताएं अगर विडियो अच्छी लगीं हो तो लाईक करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर लें धन्यवाद

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...