शाहीनबाग के समर्थन मैं उतरी सोनम कपूर, कहा पागल भक्त इसे बदनाम कर रहे हैं

नई दिल्ली : दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से नागरिकता कानून का विरोध प्रदर्शन हो रहा है, यहां बवाल तब मच गया था, जब शनिवार को एक युवक ने यहां फायरिंग की कोशिश की। युवक दवारा किये गए हमले में किसी को चोट नहीं आई। इस मामले को लेकर राजनीति जगत के साथ साथ बॉलीवुड तक कई लोग रिएक्ट कर रहे हैं। शाहीन बाग फायरिंग को लेकर अभिनेता अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी बात रखी है। आपको बता दें कि दें कि शनिवार को कपिल गुर्जर नाम के एक युवक ने प्रदर्शन स्थल से करीब 150 मीटर दूर पुलिस बेरिकेड के पास सांप्रदायिक नारेबाजी करते हुए दो हवाई फायर किए थे।

जिसपर सोनम कपूर ने लिखा- ‘यह कुछ ऐसा है, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था कि ऐसा कुछ भारत में होगा। इस बंटवारे वाली खतरनाक राजनीति को यहीं रोकें। यह नफरत फैलाने के लिए ईंधन का काम करती है। अगर आप खुद हिंदू होने पर विश्वास करते हैं तो जान लीजिए कि कोई भी धर्म कर्म पर अच्छा होता है, लेकिन यह तो इन दोनों में से नहीं है।’

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...