नखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख घोषित कर दी गई है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लग गई हैं। सभी दल अपनी जीत का ताल बजा रहे हैं। वहीं चुनाव की तारीख सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर का फ्लाइट टिकट बुक करा दिया है। साथ ही उन्होंने उनके लिए लिखा है टिकट संभालकर रखना।
सपा नेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा है ’10 मार्च को जनता दिन होगा, 10 मार्च को प्रदेश की सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
उन्होंने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा है मैंने योगी जी के लिए लखनऊ से गोरखपुर का 11 मार्च का रिटर्न टिकट बुक करा दिया है, यह टिकट संभालकर रखिये, क्योंकि बीजेपी भी नहीं पूछेगी आपको हार के बाद।
10 मार्च जनता का दिन होगा, 10 मार्च प्रदेश में सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
इसलिए मैंने @myogiadityanath जी के लिए लखनऊ से गोरखपुर का 11 मार्च का रिटर्न टिकट बुक कर दिया है।
यह टिकट सम्भाल कर रखिए, क्यूँ कि BJP भी नहीं पूछेगी आपको हार के बाद। pic.twitter.com/1mNb3a6a4H
— I.P. Singh (@IPSinghSp) January 8, 2022
वहीं उनके इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा है ‘आपका टिकट भी साथ में करवा लीजिए बहुत वेटिंग चल रही है ट्रेन में क्योंकि योगी जी ही आएंगे दोबारा’। तो दूसरे यूजर ने लिखा है ’10 मार्च को क्या होगा ये तो समय ही बताएगा। पर जिस तरीके का प्रचार चल रहा है, उसमें तो बीजेपी के नेता किसी गुजरात से आए आदमी को सीएम का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं। तो जो भगवा के चक्कर में वोट डालने का सोच रहे हैं, वो ध्यान रखे इस बात की कोई गारंटी नहीं की जितने के बाद भी मौका मिले।
आपका टिकट भी साथ मैं करवा के रखो भाई बहोत वेटिंग चल रहा है ट्रेन मैं qki योगी जी ही आएंगे दोबारा हम हिंदुस्तानी उनके साथ है समझे किसी मैं ताकत नई है उनको हराने की
— Shenky Verma (@ShenkyVerma3) January 8, 2022
दूसरी तरफ आईपी सिंह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बयानबाजी चल रही है। कई भाजपा कार्यकर्ता आईपी सिंह पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनका साथ दे रहे हैं। ये तो अब समय ही बताएगा कि उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनती है। लेकिन चुनाव से पहले ही राजनीतिक दलों में जमकर घमासान शुरू हो चुका है।
बता दें, शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद यूपी में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। जाहिर है उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से मतदान शुरू होगा जो 7 मार्च तक चलेगा और इसकी मतगणना 10 मार्च 2022 को की जाएगी।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.