नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission ) ने फेज 8 (SSC Phase-VIII) की भर्ती की घोषणा कर दी है. एसएससी (SSC )फेज 8 के तहत 1,157 पदों पर भर्ती करने वाला है. ये वैकेंसी 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च है. उम्मीदवार 23 मार्च की मध्य रात्रि तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे. इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 10 से 12 जून, 2020 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रीजन की एसएससी की वेबसाइट से एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर सकेंगे.
योग्यता
इन पदों पर 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक आवेदन कर सकते हैं. पदों के स्तर के हिसाब से योग्यता तय की गई है. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आयु सीमा
इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए -100 रुपये
एससी/ एसटी/ महिलाओं/ईएसएम वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 20 मार्च 2020
ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि : 23 मार्च 2020
ऑफलाइन के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि : 25 मार्च 2020
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि : 10 से 12 जून 2020
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.