जयपुर :BJP की जनाक्रोश रैली की सभा सरकारी स्कूल में हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं-समर्थकों सहित स्कूली बच्चों को अगले 25 साल तक BJP को वोट देने की शपथ दिलाई गई। स्कूल में हुई राजनीतिक सभा और इसमें बच्चों को शामिल करने की खबर फैली तो हड़कंप मच गया। कांग्रेसियों ने इस पर आपत्ति जताई। आनन-फानन राजस्थान सरकार ने स्कूल के हेडमास्टर सीताराम मीणा को सस्पेंड कर दिया। मामला झालावाड़ के अकलेरा का है।
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र का यह मामला खासा चर्चा में है। शुक्रवार को भाजपा की जन आक्रोश यात्रा महाराजपुरा पहुंची थी। यात्रा का नेतृत्व प्रभारी बाबूलाल रेनवाल और मनोहरथाना से भाजपा विधायक गोविंद रानीपुरिया कर रहे थे।
राजस्थान : सरकारी स्कूल में BJP को वोट देने की शपथ दिलाई गई
◆ कार्यकर्ताओं सहित स्कूली बच्चों को अगले 25 साल तक BJP को वोट देने की शपथ दिलाई गई #ViralVideo pic.twitter.com/IenbtmBfH3
— News24 (@news24tvchannel) December 11, 2022
यात्रा में मनोहरथाना प्रधान रामकन्या बाई, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश मंगल समेत इलाके के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे। शाम करीब 4.30 बजे यात्रा महाराजपुरा के उच्च प्राथमिक स्कूल में पहुंची। सभा में यूनिफॉर्म में बच्चे मौजूद दिखे। बच्चों की मौजूदगी में ही राजनीतिक भाषण हुए। ज्यादातर बच्चे कक्षा एक से पांचवी तक के थे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश मंगल ने बच्चों को संबोधित कर शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया- अगले 25 साल तक भाजपा को ही वोट देंगे।
सभा करीब पौन घंटे चली। एक-एक कर सभी नेताओं ने कांग्रेस सरकार को घेरा। भाजपा विधायक गोविंद रानीपुरिया ने केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं। कहा- प्रदेश में चारों ओर अपराध बढ़ रहा है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.