नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को सामने सुमित अवस्थी ने की कश्मीर फाइल्स को लेकर गर्मागर्मी पैदा करने की कोशिश

द कश्मीर फाइल्स को लेकर बॉलीवुड से लेकर सियासत और सियासत से लेकर मीडिया में हाहाकार मचा हुआ है। नेता से लेकर अभिनेता तक इस हंगामे के बीच फंसते जा रहे हैं। गोदी पत्रकारों की तो पुरज़ोर कोशिश यही है कि किसी तरह से उनका वो एजेंडा चलता रहे जिसकी उम्मीद उनके आका ने उनसे लगाई हुई है।

अपने मालिक की उसी उम्मीद पर खरा उतरने की एक कोशिश एबीपी न्यूज के पत्रकार सुमित अवस्थी ने भी की। अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को सामने बैठाकर गोदी पत्रकार ने कश्मीर फाइल्स को लेकर गर्मागर्मी पैदा करने की भरपूर कोशिश की लेकिन नवाज़ुद्दीन ने जिस सलीके से उन्हें जवाब दिया उसके बाद तो पत्रकार महोदय सिवाय मुंह देखते रहने के कुछ न कर सके।

इस वीडियो पर एक व्यक्ति ने लिखा है कि ये जानबूझकर ऐसे सवाल पूछते हैं कि कहीं कुछ ऐसा बोल दे नवाज़ुद्दीन की कुछ टीआरपी मिल जाये, हिन्दू मुस्लिम की बहस हो जाये और जनता भड़क जाए। मीडिया को अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास नहीं है। एक और शख्स ने लिखा है कि सुमित जी कभी पेट्रोल डीजल गैस की प्राइस के बारे में भी पूछ लिया करें, हर वक्त हिन्दू मुस्लिम करते हैं।

ज़ाहिर सी बात है जिस तरह की हरकतें मीडिया कर रही है उससे उनके इरादों का साफ पता चलता है। आज की मीडिया चाटुकारिता को ही अपना फर्ज समझे बैठी है और ऐसे में समझदार इंसान इन्हें अपने अंदाज में जवाब देना बखूबी जानता है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...