देश में इन दिनों आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे और तो और कॉमेडियन भी अब दो धड़ों में बंट गए हैं। एक वो ग्रुप है जो सत्ता के तलवे चाटता है और एक वो ग्रुप है जो सत्ता के तलवे चाटने वालों की धुलाई करता है। अब देखिए न कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जो कि कॉमेडी की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं बीते दिनों उनको लेकर न जाने कितने विवाद हुए। इसकी वजह से उनके काफी शोज़ कैंसिल हो गए और उनका भारी नुकसान हुआ। फिलहाल मुनव्वर कंगना रनौत के शो लॉक अप में नज़र आ रहे हैं। इस दौरान मुनव्वर फारूकी का सामना जब दूसरे कॉमेडियन सुनील पाल से हुआ तो कैसे लेफ्ट विंग और राइट विंग के विचारों का टकराव हुआ देखिये।
वीडियो क्रिएटर जाहिदहुसैन नाम के एक शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि अब यह विकास है, हो सकता है कि बोर्ड पर इस तरह के और शो के साथ लोग कम पंगु हो जाएंगे। एक दूसरे शख्स ने लिखा है कि मुनव्वर ने गज़ब कर दिया। जिस तरह से उन्होंने हालात को संभाला और उनका तर्क। वैसे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आजकल की पीढ़ी अपडेटेड कॉमेडी देखना पसंद करती है और ऐसे ही लोगों को फॉलो करती है जो उनके लायक शो दिखाए या करें। लेकिन एक अहम मुद्दा तो ये है कि इस तरह दो कॉमेडियन के विचारों के टकराव को एक मंच से दिखाना कहीं की समझदारी नहीं है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.