अयोध्या :पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मियों के कोरोना होने पर बोली स्वरा ,कुछ तबलीगी- नुमा याद आ रहा है

मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) हमेशा से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। स्वरा भास्कर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। इस बीच खबर आई कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर पर रिएक्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है।स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ तबलीगी- नुमा याद आ रहा है!’

https://twitter.com/ReallySwara/status/1288768883726462977

बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना संकट मंडराने लगा है. राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 14 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. आचार्य सत्येंद्र दास का रिजल्ट निगेटिव आया है.

राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. उन्होंने होम क्वारनटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन किया गया है.

भूमिपूजन से पहले अयोध्या में 200 लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया था. इसमें पुलिसकर्मी और राम जन्मभूमि के कर्मचारी-पुजारी शामिल थे. एंटीजन टेस्ट में मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास कोरोना निगेटिव मिले, जबकि उनके एक सहयोगी पुजारी प्रदीप दास और 14 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...