मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने रविवार को बयान दिया है कि अब मध्य प्रदेश में मदरसों की पठन सामग्री की जांच जिला कलेक्टर के द्वारा की जाएगी. गृहमंत्री के मुताबिक उनके पास कुछ मदरसों में आपत्तिजनक पढ़ाने की शिकायतें आई हैं.
रविवार को भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘प्रदेश के कुछ मदरसों में आपत्तिजनक पढ़ाने से संबंधित विषय संज्ञान में आया है. इस तरह की किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मदरसों की पठनीय सामग्री को लेकर कलेक्टर महोदय को कहेंगे कि संबंधित शिक्षा विभाग से वह इसकी स्क्रूटनी करवा लें और उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि पठनीय सामग्री भी व्यवस्थित रहे. इसके लिए विचार किया जा रहा है.
"मदरसों में पढ़ाई जाने वाली सामग्री की जांच की जाएगी"
◆ MP के गृह मंत्री @drnarottammisra pic.twitter.com/U1Qe0SAXMF
— News24 (@news24tvchannel) December 18, 2022
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे यह भी पता चल सकेगा कि मदरसों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम में और कितने सुधार की जरूरत है.
दरअसल, गृह मंत्री का बयान हाल ही में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने कुछ मदरसों का औचक निरीक्षण किया था और पाया था कि वहां पढ़ाई जा रही कुछ सामग्रियां आपत्तिजनक हैं. इसे लेकर ही गृह मंत्री ने बयान दिया है कि बच्चों के पाठ्यक्रम में विवादित विषयों की किताबें शामिल नहीं होनी चाहिए.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.