टेस्ला प्रमुख Elon Musk का Twitter पर कब्जा, बड़े बदलाव शुरू, एक्स गर्लफ्रेंड का अकाउंट डिलीट

एलोन मस्क के ट्विटर पर अधिग्रहण के कुछ दिनों बाद, एम्बर हर्ड का खाता गायब हो गया है। मिस्टर मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अधिग्रहण के बाद कई मशहूर हस्तियों ने अपने अकाउंट डिलीट कर दिए हैं।

एम्‍बर हर्ड अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा हारने के कारण भी सुर्खियों में आई थीं. इस वजह से उन्‍हें जॉनी डेप को करोड़ों रुपये चुकाने पड़े थे. एम्‍बर हर्ड का ट्विटर से हटना इसलिए मायने रखता है, क्‍योंकि वह एलन मस्‍क के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.

एम्‍बर हर्ड के ट्विटर से हटने पर लोग रिएक्‍शन भी दे रहे हैं. ट्विटर यूजर ‘That Umbrella Guy’ ने एक पिक्‍चर शेयर करते हुए बताया है कि एम्‍बर हर्ड ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है. यह जानने के बाद लोग काफी मजेदार रिएक्‍शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बहुत खुशी है कि वह अपना खयाल रख रही हैं. कई लोगों ने अटकलें पोस्‍ट की थीं कि उनका ट्विटर हैंडल डिलीट किया जा सकता है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एम्‍बर हर्ड ने ट्विटर क्‍यों छोड़ा. उनकी तरफ से भी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...