एशिया के 48 देशों में सबसे ज्यादा गिरावट रूपए में, गौरव वल्लभ बोले- ये तो मार्गदर्शक मंडल में चला गया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने एक नया जुमला उछाला है। जुमला है- यूपी+योगी= उपयोगी। हालांकि उत्तर प्रदेश के लिए योगी आदित्यनाथ कितने उपयोगी हैं इसकी जांच यूपी की महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा, दलितों के उत्पीड़न के आंकड़े, हिरासत में मौत की संख्या के आधार पर की जा सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी जब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बचाने के लिए जुमला गढ़ रहे थे, उस दौरान देश का रुपया डॉलर की तुलना में रसातल की यात्रा कर रहा था। इसी मौके को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने लिखा है, ”हम यहाँ उपयोगी- अनुपयोगी करते रहे और दूसरी ओर रुपया, डॉलर के मुक़ाबले अनुपयोगी होकर मार्गदर्शक मंडल में चला गया। साथ ही वहाँ पर स्थायी रूप से अपना घर बसाने की भी सोच रहा है।

दरअसल, डॉलर की तुलना में रुपया के लगातार कम होने की खबर अब आम होने लगी है। बीते 15 दिसंबर को खबर आयी थी कि रुपया 40 पैसे टूटकर 20 महीने के निचले स्तर पर चला गया है। उस दिन रुपया 76.28 तक गिर गया था।

अब खबर आयी है कि चालू तिमाही में रुपया एशिया के 48 देशों में सबसे ज्यादा टूटा है। अन्य 47 देशों की करेंसी की तुलना में रुपया की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। लम्बे समय से रुपया 75 के नीचे आ ही नहीं पाया है। इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात ये है कि रुपया में ये गिरावट कोरोना की वजह से नहीं आयी है।

ब्लूमबर्ग के हावले से दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से पूंजी निकाल रहे हैं। अक्टूर से दिसंबर के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से 34 हजार करोड़ रूपया निकाल लिया है। यही वजह है कि डॉलर की तुलना में रुपया की कीमत लगातार कम हो रही है।

गिरावट के ट्रेंड को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि अगली तिमाही यानी मार्च 2022 तक रुपया की कीमत में और गिरावट आ सकती है। अनुमान के मुताबिक, 1 डॉलर की कीमत 78 रुपये तक पहुंच सकती है। अगर मौजूदा गिरावट बरकरार रही तो वित्तवर्ष 2021-22 रुपये में गिरावट का लगातार चौथा साल बन सकता है।

डॉलर की तुलना में रुपया की गिरावट मंहगाई को और बढ़ा सकती है। अगर सरकार की तरफ से राहत ना दी गई तो पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में उछाल तो लगभग तय है। क्योंकि देश को अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी क्रूड ऑयल आयात करना पड़ता है, जिसकी कीमत डॉलर में अदा करनी पड़ती है।

इसके अलावा किचन का खर्च भी बढ़ सकता है। भारत ने इस साल 131.3 टन खाद्य तेल आयात किया है। अगर डॉलर के मुकाबले रुपया ऐसे ही गिरता रहा तो आयात महंगा होता जाएगा, जिससे आयात की गई वस्तुओं की कीमत में बढ़ोत्तरी होगी।

रुपया के कमजोर होने से विदेश में पढ़ाई करना भी महंगा हो जाएगा। बता दें कि इस साल भारत से करीब 3 लाख विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई के लिए गए हैं। रुपये की गिरावट उनका खर्च बढ़ा सकता है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...