दिल्ली मेट्रो की भी हालत खराब, कर्मचारियों को देने के लिए नहीं है पैसे,वेतन में की जाएगी 50% की कटौती

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस बारे में औपचारिक आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक अगस्त महीने से ही कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते यानी perks and allowances में 50% की कटौती की जाएगी. अगस्त महीने से सुविधाएं और भत्ते बेसिक पे का 15.75% ही मिलेगा.

हालांकि मेट्रो के कर्मचारियों को मेडिकल ट्रीटमेंट, टीए, डीए जैसी चीजों का लाभ मिलता रहेगा. इसके अलावा मेट्रो कर्मचारियों को मिलने वाले तमाम एडवांस पर भी अगले आदेश तक रोक लगाई गई है. केवल पहले से ही मंजूरी प्राप्त एडवांस दिए जाएंगे.

दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी किए गए आदेश में यह हवाला दिया गया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मेट्रो का संचालन नहीं हो रहा है. इससे वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...