बेरोजगारी का दाग युवाओं के सोचने समझने की शक्ति को दीमक की तरह चाट रहा है

देश की हालत गंभीर हो चली है, धर्म, जाति और मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों में नफरत के बीज डाले जा रहे हैं और तो और बेरोजगारी का दाग में युवाओं के सोचने समझने की शक्ति को दीमक की तरह चाट रहा है। एक तरफ गोदी मीडिया सरकार की दलाली में व्यस्त है तो दूसरी तरफ कुछ पत्रकार लोगों को हकीकत से रूबरू कराने की कोशिश कर रहे हैं। यकीन नहीं आ रहा तो देखिए और सुनिए साक्षी जोशी का ये कटाक्ष।

इस वीडियो को शेयर करते हुए साक्षी ने अंधभक्तो को भी लपेटे में ले लिया है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है कि वैधानिक चेतावनी। ये वीडियो देश के दुश्मनों के लिए हानिकारक है। साक्षी ने जिस तरह से देश की जनता को अलर्ट किया है ये एक तरह से आत्मा को सन्न करने वाला है। तभी तो समाजवादी पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने लिखा है कि अंतरात्मा झकझोर देने वाले बातें। जाने फिर भी लोग समझेंगे इस हक़ीक़त को बर्बाद होने से पहले? तो साक्षी ने जिस अंदाज में देश को सतर्क किया है इसपर आप क्या कहना चाहते हैं हमें कमेंट करके बताएं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...