देश की अर्थव्यवस्था धड़ाम, GDP में 7.3 फीसदी गिरावट, संकेत चिंताजनक

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है। भारत सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल यह 4 फीसदी रही थी। हालांकि, साल की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी दर्ज हुई है।

हालांकि, फरवरी में खुद केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान जीडीपी में 8 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था। हालांकि, ताजा आंकड़े उस अनुमान से .70 बेहतर आए हैं। वहीं जनवरी-मार्च 2021 के दौरान वृद्धि दर, उसकी पिछली तिमाही अक्तूबर-दिसंबर 2020 के 0.5 फीसदी वृद्धि के मुकाबले बेहतर रही।

 

 

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...