भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है। इस यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 24 दिसंबर को इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रोबर्ट वाड्रा भी नजर आये। इसी बीच राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मां सोनिया गांधी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
जो मोहब्बत इनसे मिली है,
वही देश से बांट रहा हूं। pic.twitter.com/y1EfLqxluU— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 24, 2022
सोनिया गांधी के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जो मोहब्बत इनसे मिली है, वही देश से बांट रहा हूं।” राहुल गांधी की इस तस्वीर पर @Sisodia19Rahul यूजर ने लिखा कि खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी, जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी। @Ranjeet4India यूजर ने लिखा कि अटल दृढ़निश्चयी राहुल गांधी जी की अक्षय ऊर्जा की श्रोत हैं, उनकी मां सोनिया गांधी जी, 107 दिन और 3000 किमी से अधिक पांव पैदल यात्रा कर लौटे राहुल गांधी जी की मां से स्नेहिल मुलाक़ात की है।”
@SudhanshuGaur24 यूजर ने लिखा कि शायद सोनिया जी राहुल गांधी से कह रही हैं कि ठंड इतनी पड़ रही है, तुम जैकेट क्यों नहीं पहनते? और ये दाढ़ी बढ़ाकर क्या हाल बना रखा है. भारत जोड़ो यात्रा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को शेयर कर लिखा कि मां की ममता, बहन का स्नेह, देश का प्यार, ये मिले तो हर मक़ाम मुक्कमल हो जाता है। @gurdeepsappal यूजर ने लिखा कि जो बात इस दिल से निकली है, दूर तलक जाएगी।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.