पटना (जे जे पी )लालु प्रशाद के छोटे लाल और राजद लीडर तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुये मोदी जी पर हमला बोला है इस वीडियो में दिखाया गया है कि ndtv के ऐंकर बिहार के लोगों से सवाल कर रहे हैं कि बातये इस बार फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे तो वह लोग अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहते हैं कि पिछली बार हम लोगों ने जी जान लगा दिया मोदी जी को लाने में की गरीबों का भला करें गे लेकिन सब उल्टा होगया।मोदी जी ने सिर्फ अमीरों की झोली को भरा है ।सारा पैसा हम लोगों का विजय मालिया को दे दिया
इसी संदर्भ में तेजस्वी ने भी मोदी जी को धमकी दे डाली उन्हों ने लिखा कि मोदी जी सुन लो,ये बिहार है बिहार। हम बिहारी उड़ती चिड़िया को हल्दी लगा देते है और साथ ही यह भी बता देते है कि वो चिड़िया कहाँ से उड़ी थी, कहाँ जाएगी और किस Latitude, Longitude पर उड़ रही है।समझे, मोदी जी। यह गुजरात नहीं है जहाँ आपकी झूठ बिकेगी
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.