नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद इसको लेकर काफी विरोध भी जताया गया। बयान पर मचे हंगामे के बाद बीजेपी की ओर से एक्शन लिया गया है। नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल दिया गया है।
इस खबर पर आजतक पर चल रही डिबेट में AIMIM नेता वारिस पठान ने टिपण्णी करते हुए कहा BJP प्रवक्ता को सिर्फ ससपेंड नहीं बल्कि हमारे हुज़ूर की शान में गुस्ताखी करने की कोशिश करने पर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए!
BJP प्रवक्ता को सिर्फ ससपेंड नहीं बल्कि हमारे हुज़ूर की शान में गुस्ताखी करने की कोशिश करने पर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए! pic.twitter.com/AMlHrdv2Qt
— Waris Pathan (@warispathan) June 5, 2022
बता दें कि बीजेपी की ओर से रविवार ही एक बयान जारी कर कहा गया कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। बीजेपी ने कहा कि पार्टी किसी भी धर्म से जुड़े व्यक्तित्व के आलोचना की कड़ी निंदा करती है। बीजेपी के इस बयान को पार्टी नेता नूपुर शर्मा के बयान के संदर्भ में देखा जा रहा था। हालांकि, पार्टी ने अपने बयान के संदर्भ में नूपूर शर्मा का सीधे-सीधे जिक्र नहीं किया था। वहीं इसके कुछ घंटे बाद ही नूपुर शर्मा को निलंबित करने की खबर आती है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.