नई दिल्ली :बबिता फोगाट बीजेपी में जाते ही देश के आपसी सौहार्द को चोट पहुंचाती नज़र आ रही हैं। वो ट्विटर पर लगातार मुसलमानों के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयान दे रही हैं। अब उन्होंने जमातियों को कोरोना से बड़ी समस्या बता दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
बबिता के नफ़रती ट्वीट की आलोचना करने वालों में अब अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित महिला बैटमिंटन प्लयेर ज्वाला गुट्टा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने बबिता से अपील की है कि वो नफ़रत फैलने वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दें।
ज्वाला ने ट्वीट कर लिखा, “क्षमा करें, बबिता मुझे नहीं लगता कि, यह वायरस नस्ल या धर्म को देखता है। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप अपना बयान वापस लें। हम ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है जो धर्मनिरपेक्ष और इतना सुंदर है। जब हम जीतते हैं तो सभी लोग हमारी जीत को अपनी जीत समझ सेलिब्रेट करते हैं”।
Sorry babita I don’t think this virus sees race or religion..I request you to take back ur statement …we are sportspersons who represented our great nation which is secular and so beautiful…when we win all these people have celebrated us and our wins as their own!! ????
— Gutta Jwala (@Guttajwala) April 17, 2020
अगर आपको लगता है कि हम आप कि आवाज़ बन रहे हैं ,तो हमें अपना योगदान कर आप भी हमारी आवाज़ बनें |