योगी पर फूटा इस लड़की का गुस्सा कह दी ऐसी बात वायरल हो गया वीडियो

यूपी में योगी आदित्यनाथ पूर्ण बहुमत की आस लगाए बैठे हैं लेकिन जनता का अंदाज़ कुछ और ही बयान कर रहा है। बाकी का तो पता नहीं लेकिन बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं का योगी सरकार के खिलाफ गुस्सा खुलकर सामने आ रहा है। देखे ये वीडियो। ज़ाहिर है 70 लाख नौकरियां देने का वादा करके योगी जी तो अंडरग्राउंड हो गए लेकिन जिस जनता से उन्होंने वादे किए उनका क्या।

अब ऐसा मालूम हो रहा है कि भाजपा की योगी सरकार की नैया एक बार तो झूठा वादा करके पार लग गई लेकिन इस बार युवा मतदाताओं का इरादा उन्हें सूद समेत जवाब देने का मालूम हो रहा है। भाजपा लाख पूर्ण बहुमत का दावा कर ले लेकिन इस बार यूपी की जनता उसे वोट की चोट देने की तैयारी करती नज़र आ रही है। खैर देखते हैं इस बार जनता किस शिद्दत से अपने साथ हुए धोखे का बदला लेती है। आप बने रहे हमारे साथ, वीडियो पसन्द आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...