प्रशांत भूषण का तंज़ ,कहा पाक के लिये जासूसी में गिरफ्तार नजवानों की फेसबुक पोस्ट पढ़ी तो पता चला सच्चे पक्के देशभक्त हैं

नई दिल्ली, : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 11 नौसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। सतीश मिश्र, दीपक त्रिवेदी, पंकज अय्यर, संजीत कुमार, संजय त्रिपाठी, बबलू सिंह, विकास कुमार, राहुल सिंह, संजय रावत, देवशरण गुप्ता, रिंकू त्यागी, ऋषि मिश्र, वेदराम्।। सोशल मीडिया के जरिए ये पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को नौसेना से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं लीक करते थे। पाक के एजेंटों ने इन्हें हनी ट्रैप में फंसा रखा था।

इस पर अपनी पर्तिकिर्या देते हुए प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर लिखा “पाक के लिये जासूसी में गिरफ्तार! सतीश मिश्र, दीपक त्रिवेदी, पंकज अय्यर, संजीत कुमार, संजय त्रिपाठी, बबलू सिंह, विकास कुमार, राहुल सिंह, संजय रावत, देवशरण गुप्ता, रिंकू त्यागी, ऋषि मिश्र, वेदराम्। इनकी फेसबुक पोस्ट पढ़ी तो पता चला सच्चे पक्के देशभक्त हैं!”

बता दें कि सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल की वजह से भारतीय नेवी ने ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई हुई है। नेवी में सिर्फ 2जी फोन के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है। भारतीय सेना और एयर फोर्स में भी ऐसा ही बैन है। बावजूद इसके ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एएनआई न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस ने इन लोगों को मुंबई, कारवाड़ और विशाखापट्टनम समेत देश के कई नौसैनिक अड्डों से पकड़ा। इन लोगों पर फेसबुक समेत अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिये भारतीय नौसेना की संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप है। इसके बारे में आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...