एक फौजी ने खोया अपने दोनों पैर, राजधानी में सवार फौजी को TT ने धक्का देकर नीचे गिराया

बरैली : न्यू तिनसुकिया से दिल्ली जाने वाली राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी थर्ड कोच में सवार फौजी को टीटीई ने धक्का दे दिया. इससे फौजी के दोनों पैर कटने की बात सामने आई है. फौजी को गंभीर हालत में बरेली आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. घटना से खफा फौजी और यात्रियों ने ट्रेन रोककर हंगामा किया.

इससे ट्रेन करीब एक घंटा तक जक्शन पर खड़ी रही. पुलिस ने आरोपी टीटीई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद हंगामा शांत हुआ. ट्रेन को रवाना कर आरोपी तलाश शुरू कर दी गई है. मगर, वह फरार है.

https://twitter.com/TanyaYadav128/status/1593128059598958594

दरअसल, गुरुवार सुबह राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाहजहांपुर-बरेली जंक्शन के बीच स्टेशन के पास से गुजर रही थी. राजधानी एक्सप्रेस के एसी थर्ड में सवार सोनू कुमार (30 वर्ष) दिल्ली जा रहे थे. यूपी के बलिया जनपद निवासी सोनू कुमार की दिल्ली में पोस्टिंग है. टीटीई की फौजी से टिकट को लेकर कहासुनी हो गई. उस पर फौजी को धक्का देने का आरोप है. ट्रेन से गिरने के कारण फौजी के दोनों पैर कटने की बात सामने आई है.

 

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...