तुर्की, मलेशिया और पाकिस्तान मिलकर लाएंगे टीवी चैनल,बोले-इस्लाम को एक करने का मकसद

नई दिल्लीः पाकिस्तान, तुर्की और मलेशिया इस्लामिक मुल्क ने एक साथ टीवी चैनल शुरू करना फैसला किया है।पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसै ने इस बात की जनाकारी दी है। बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले भी इन देशों ने इसको शुरू करने का फैसला किया था।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, मलेशिया और तुर्की देश को आतंकवाद से बचने की जरूरत है। इसके अलावा अन्य मुस्लिम देशों में इसकी समस्या है। इससे निपटने में यह चैनल अहम भूमिका को अदा करेगा। इस्लामिक मुल्क की राजनियि की समझ रखने वाले लोगो का कहना है कि पाकिस्तान, मलेशिया और तुर्की की और से कई साल से सऊदी अरब के समांतर इस्लामिक लीडरशिप खड़ी करने की कोशिश की जाती रही है।

इसी के तहत ऐसा किया है। इमरान खान ने कहा कि यह चैनल का मकसद इस्लामोफोबिया का मुका बला करना और इस्लामिक दुनिया के बारे में गलत धरणाओं को दूर करना होगा। यह अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस्लामोफोबिया से मुकाबला करने की स्थिति में होंगे।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...