पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की तरफ से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर तुर्की की सरकारी मीडिया ने मोदी सरकार को घेरा तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी टीआरटी वर्ल्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि साल 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही कट्टर हिंदू भीड़ ने गोमांस खाने या उनके परिवहन के संदेह में कई मुसलमानों और दलितों को पीट-पीटकर मार डाला है.
टीआरटी की रिपोर्ट में आगे लिखा गया, ‘धुर-दक्षिणपंथी समूहों ने लव जिहाद को लेकर मुसलमानों को निशाना बनाया है. मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए ये एक सिद्धांत है. मुसलमानों पर कोविड-19 फैलाने का आरोप लगाया गया. हालिया मामले में हिंदुत्वादी भीड़ जुम्मे की नमाज अदा करने वाले मुसलमानों को निशाना बना रही है.’
रिपोर्ट में हिजाब विवाद, मुसलमान फल-सब्जी वालों और मटन विक्रेताओं को निशाना बनाए जाने का भी जिक्र किया गया है. तुर्की की समाचार एजेंसी ने आगे लिखा, ‘अप्रैल की शुरुआत में हिंदू त्योहार के दौरान, हिंदूत्ववादी भीड़ ने कई इलाकों में मस्जिदों पर पथराव किया. भीड़ ने मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में धार्मिक गीत बजाए. मुस्लिम विरोधी बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले हिंदू संत भारतीय मुसलमानों की जातीय सफाई का आह्वान करते हैं.’
More countries join Arab states to condemn remarks about Prophet Muhammad by top officials in India's ruling BJP amid widespread calls on social media for boycott of Indian products https://t.co/U9bAsgnATT
— TRT World (@trtworld) June 6, 2022
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.