यूएई ने भारतीय गेहूं और आंटे के निर्यात पर 4 महीने के लिए लगाया रोक

uae-government SAID Karona virus is not going to end soon, we have to adopt a new lifestyle

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत से उत्पन्न होने वाले गेहूं और गेहूं के आटे के निर्यात और पुन: निर्यात में चार महीने के निलंबन का आदेश दिया है, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अनाज उत्पादक है,

यह रोक गेहूं के सभी प्रकारों हार्ड गेहूं, सामान्य गेहूं, सॉफ्ट गेहूं और आटे सभी पर लागू होगी.यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने बयान जारी कर.यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने बयान जारी कर कहा कि 13 मई से पहले यूएई में आयात हुए भारतीय गेहूं या आटे के देश से बाहर निर्यात करने पर रोक लगाई गई है.

https://twitter.com/HSajwanization/status/1536975297811206144

अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के कारण व्यापार बाधित होने की वजह से लिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि भारत ने यूएई को घरेलू खपत के लिए गेहूं के निर्यात को मंजूरी दी थी और इस बात को भी ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.

वहीं, मंत्रालय ने कहा कि जो गेहूं या आटा भारत से नहीं खरीदा गया है, उसके देश से बाहर निर्यात के लिए कंपनियों को अब सरकार से मंजूरी लेनी होगी.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...