जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से दिल्ली दंगों के मामले में की गई पूछताछ

नई दिल्ली: शुक्रवार को जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से दिल्ली दंगों के मामले में पूछताछ की गई और उनका मोबाइल फोन भी ज़ब्त कर लिया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर ने इस बात की पुष्टि शनिवार को करते हुए कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले के संबंध में उमर खालिद से पूछताछ की गई ।

उमर खालिद और अन्य 8 लोगों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम(UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें देशद्रोह, हत्या, हत्या के प्रयास और दंगे करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पहली बार उमर खालिद से पूछताछ की गई।
एक अन्य ऑफिसर ने अपना नाम ना खोलने की शर्त पर बताया कि खालिद से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की गई जिसमें उनसे कथित भड़काऊ भाषण के बारे में पूछा गया।

आपको बता दें कि उत्तर पूर्व दिल्ली में फरवरी में हुई हिंसा में लगभग 53 लोग मारे गए थे तथा 400 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।
मारे गए लोगों में ज़्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय के थे।
बाद में आम आदमी पार्टी (AAP) के ताहिर हुसैन, जामिया के छात्र मीरान हैदर, सफूरा ज़रगार, पिंजरा टॉड एक्टिविस्ट नताशा अग्रवाल और दिवांगना कलिता सहित आठ लोगों को यूएपीए के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...