“वर्दी के दलालों को गोली मारो सालों को” हिंदू वादी संगठन ने लगाए पुलिस वालों को गोली मारने के नारे

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही खंडवा में धर्म की सियासत में उबाल आने लग गया है। मंगलवार को मुस्लिम लोगों से मारपीट के बाद हिंदू पक्ष पर आपराधिक मुकदमा हुआ तो हिंदू संगठनों ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की‌। जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें लोग पुलिस के खिलाफ “वर्दी के हक़दारों को गोली मारो सालों को” नारे लगते हुए नज़र आ रहे हैं

शहर काजी सैय्यद निसार अली ने कहा कि, बुधवार को पुलिस के खिलाफ भद्दे नारे लगाए हैं। शहर के 500 लोगों को जुटाकर हिंदू धर्म के ठेकेदार बनते हैं। शहर में अमन-शांति होना चाहिए। चंद लोग हैं, जो छोटी-छोटी बातों पर फिजा में जहर घोल रहे हैं। मुस्लिम समाज का कोई व्यक्ति यदि सोशल मीडिया पर जरा सी बात लिख दें तो धार्मिक भावनाएं आहत हो जाती है, उसे अपराधी बनाकर गिरफ्तार कर लिया जाता है। जबकि, उस हिंदू नेता पर 24 घंटे के भीतर कोई एक्शन नहीं हुआ, जिसने कहा कि आधे घंटे के लिए पुलिस हटा लो। बाकी हम देख लो। ऐसे नेता पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। रही बात आधे घंटे में देख लेने की तो हम भी देख लेंगे। यह तो वक्त बताएगा।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...