यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जिनका अपने ही गांव के लोग विरोध कर रहे हैं

भाजपा यूपी चुनावों में जीत का दावा ठोक रही है लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे कुछ नहीं बल्कि बहुत अलग नज़र आ रही है। यकीन नहीं आ रहा तो ये वीडियो देखिए। वीडियो में मौजूद शख्स कोई और नहीं बल्कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या हैं जिनका अपने ही गांव के लोग विरोध कर रहे हैं। बेकाबू भीड़ और उनका गुस्सा नेता जी की लोकप्रियता की गवाही दे रहा है। सपा नेता अनुराग भदौरिया ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है और लिखा है कि ये यूपी के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी है।।

उनके ही विधान सभा में गाँव वाले उनका विरोध कर रहे हैं।। ये दादा का हाल बा! फिर क्या था इस वीडियो पर यूज़र्स भी भाजपा नेता पर तंज़ करने लगे। एक यूज़र ने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बोल देना कि मैं सिराथू से सुरक्षित लौट आया। इसमें किसका हाथ है केशव प्रसाद जी, जल्दी से किसी के ऊपर आरोप लगाइए भक्त परेशान हैं आपके। एक और यूज़र ने लिखा है कि यही है पिछड़ा वर्ग से केशव प्रसाद मौर्य. 5 साल तक मलाई खाई भाजपा की गोदी में बैठ कर और चुनाव के समय में गरीब जनता याद आ रही है। मंत्री जी की इस आव भगत पर आपकी क्या राय है कमेंट करके ज़रूर बताएं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...