- आज़मगढ़ : ( सुमरा परवेज़) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र तथा लेखक शरजील उस्मानी को आज उनके घर से यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
परिवार का कहना है कि बिना किसी वारंट के पुलिस ने उन्हें आज़मगढ़ स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया। साथ ही उनकी किताबें लैपटॉप तथा अन्य निजी सामान को भी पुलिस अपने साथ ले गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पांच अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचे तथा उन्होंने दावा किया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा से है।
परिवार ने दावा किया है कि उनके पास गिरफ्तारी वारंट नहीं था तथा परिवार को कोई भी जानकारी नहीं दी गई।
आफरीन फातिमा, जेएनयू विश्वविद्यालय छात्र संघ की नेता ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि शरजील उस्मानी को इस तरह घर से उठाना “मुस्लिम युवाओं का उत्पीड़न और यूपी पुलिस का डायन हंट है।”
शरजील की गिरफ्तारी के बाद से ही ट्विटर पर शाम से उनके लिए #ReleaseSharjeelUsmani ट्रेंड चलाया गया। जिसमें ट्विटर एक्टिविस्ट ने खुलकर यूपी पुलिस का विरोध किया तथा शरजील को जल्द ही रिहा करने की मांग की।
आपको बता दें कि शरजील अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं तथा छात्र संगठन के राष्ट्रीय सचिव भी हैं तथा लेखक भी हैं और वो #सीएए के विरोध प्रदर्शन में सक्रिय थे।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.