नई दिल्ली :अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ ब्यान देने के आरोप में जेल में बंद गोरखपुर के डॉ. कफील खान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उन्होंने अपनी जान खतरा बताया है। सामने आए वीडियो में कफील खान कहते नज़र आते हैं, ‘मेरे परिवार को डर है कि पुलिस मुझे एनकाउंटर में या यह बताकर ना मार दे कि मैं भाग रहा था। या ऐसा दिखाया जाएगा कि मैंने आत्महत्या कर ली।’
वीडियो में डॉक्टर कफील आगे कहते हैं, ‘अपनी आखिरी वीडियो में एक बात ज़रूर करना चाहूंगा कि मैं इतना बुज़दिल नहीं हूं कि सुसाइड कर लूंगा। मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा। मैं यहां से भागने वाला भी नहीं हूं जो ये (पुलिस) मुझे मार दें।’
https://twitter.com/PAPA__Tweets/status/1280529322944557057?s=19
इससे पहले कफील खान का चार पन्नों का एक पत्र भी सामने आया था जिसमें उन्होंने मथुरा जेल की ‘नारकीय’ स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने दावा किया था कि लगभग 150 कैदी एक ही शौचालय साझा कर रहे हैं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.