दिल्ली पुलिस का वीडियो वायरल ,दंगाइयों के साथ मिलकर कर रही है पत्थर बाज़ी

नई दिल्ली, नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध और समर्थन में जल रहा है। वजीराबाद में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को फूंक डाला , यह सब घटना पुलिस के सामने हुआ । मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली में हिंसा कर रहे लोगों ने दो घरों में आग लगा दी । सड़क पर उतरकर भगवा गमछा वाले गोलियां चला रहे हैं और सरेआम पिस्टल लहरा रहे हैं। एक पुलिस कांस्टेबल को गोली भी मार दी गई है। पुलिस पूरी तरह बेबस दिख रही है।

अब तो इस बीच इस तरह की वीडियो भी उभर कर सामने आरही है कि दिल्ली पुलिस दंगाइओं के साथ मिलकर पथराऊ कर रही है जो काफी चिंता का विषय है खबर अड्डा की खबर के अनुसार दिल्ली के तनावपूर्ण माहौल में दिल्ली पुलिस भी पत्थरबाजी पर उतर आएगी तो हालात कैसे सुधरेंगें। दिल्ली के कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण हैं

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...