केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पांच राज्यों – पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुच्चेरी में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कोरोना काल में समस्याओं के बीच काम करते चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में तथा असम में तीन चरणों में मतदान करवाने का फैसला किया है. शेष तीनों राज्यों में मतदान की प्रक्रिया एक ही चरण में पूरी हो जाएगी. पांचों राज्यों में मतदान 27 मार्च से शुरू होगा सभी राज्यों में चुनाव परिणाम एक साथ 2 मई को घोषित किए जाएंगे
पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों पर कुल आठ चरणों मे मतदान – 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल तथा 29 अप्रैल होंगे – पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों तथा आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान होगा।
असम की कुल 126 सीटों पर कुल तीन चरणों – 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल – में मतदान होंगे. पहले चरण में 47 सीटों, दूसरे चरण में 39 सीटों तथा तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा।
तमिलनाडु में सभी 234 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा।
केरल में सभी 140 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा.
पुदुच्चेरी मे 30 सीटों के लिए 6 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा।
नोट इन पांचों विधानसभा का परिणाम एक साथ 2 मई को घोषित किए जाएंगे
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.