बीजेपी नेताओं की ओर से पैग़म्बर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर क़तर और कुवैत ने रविवार को उनके देशों में स्थित भारतीय राजदूतों को तलब किया और अपना विरोध प्रकट किया था वही अब इस मुद्दे पर मुस्लिम देशों की बड़ी संघटन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओईसी) ने भी आपत्ति जताई और कहा कि भारत की सत्ताधारी पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति के दिए विवादास्पद बयान की वो कड़ी आलोचना करता है.
एक के बाद एक कई ट्वीट कर ओआईसी ने कहा कि भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ सुनियोजित तरीके से हिंसा बढ़ रही है, उनपर पाबंदियां लगाई जा रही हैं. ओआईसी ने अपने ट्वीट में हिजाब बैन और मुसलमानों की संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने जैसी ख़बरों का भी ज़िक्र किया.
تعرب الأمانة العامة ل #منظمة_التعاون_الإسلامي عن إدانتها واستنكارها الشديدين للإساءات الأخيرة الصادرة عن مسؤول في الحزب الحاكم بالهند إزاء النبي #محمد صلى الله عليه وسلم. pic.twitter.com/LcHq6y2tW1
— منظمة التعاون الإسلامي (@oicarabic) June 5, 2022
ओआईसी ने कहा कि पैग़ंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ बयान देने वालों और मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा करने वालों पर कार्रवाई की जाए.OIC ने संयुक्त राष्ट्र से भारत में मुसलमानों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ धार्मिक स्वतंत्रता, धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान, गरिमा और पूजा स्थलों के अधिकार को सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.